जालंधर के इस रिजॉर्ट में बिन बुलाए शादी में पहुंच पीने लगे शराब,फिर हो गया बवाल,पढ़े

0

जालंधर 18 फरवरी (ब्यूरो) : मंगलवार को जालंधर के मकसूदां चौक पर स्थित विजय रिजॉर्ट में बड़ी धूमधाम से एक शादी समारोह चल रहा था। कि तभी वहां पर कुछ लोग शादी में शामिल होकर वहां शराब पीने लग पड़े। जिसके बाद जब इस बात का रिजॉर्ट के मैनेजर को पता चला,तो उसने शादी में मौजूद परिवार वालों को इस बात की सूचना दी कि बिना परमिट के आपके रिश्तेदार रिजॉर्ट में शराब पी रहे है। जब पारिवारिक सदस्यों ने उनको देखा तो उन्होंने कह दिया कि यह हमारे रिश्तेदार नहीं है। यह लोग बाहर से आकर बिना वजह से यहां आ गए है।

जब उक्त लोगों को परिवार वालों ने पूछा तो वह वहां पर हंगामा करने लगे।जिसके बाद वह लोग फरार हो गए। इस संबंध में पारिवारिक सदस्यों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच शुरू कर दी।

मौके पर मौजूद सुनील ने बताया कि उनकी बहन की शादी विजय रिसोर्ट में चल रही थी। तभी वहां पर कुछ अज्ञात युवक जाकर शराब पीने लगे और हंगामा करने लगे। तभी पैलेस के मैनेजर ने आकर बताया कि बिना परमिट के युवक शराब पी रहे हैं। जब उन्होंने देखा तो पता लगा कि वह उनके मेहमानों की लिस्ट में नहीं है बल्कि अनजान लोग बिना बुलाए शादी में आकर खाना खा रहे थे और शराब भी पी रहे थे। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दे दी है।

मौके पर पहुंचे पुलिस मुलाजिम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि विजय रिसोर्ट में चल रही शादी में बिना बुलाए मेहमान घुस आए हैं। जिसको लेकर हंगामा हुआ। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचकर पीड़ितों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं, उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here