जालंधर : पुलिस की गिरफ्त में आया Imported साइकिल चुराने वाला, लाखों की कीमत के साइकिल हुए बरामद,देखें वीडियो

0

जालंधर 18 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। जोकि रात के समय में Imported साइकिल चुराता था। जिसे जालंधर कैंट की पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे 7 साइकिल बरामद किए है। जिनकी कीमत लाखों में है। पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।

जानकारी देते हुए ACP कैंट बननदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि एक शातिर चोर रात के समय में Imported साइकिल को चुरा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाकर जालंधर कैंट दशहरा ग्राउंड के पास नाकाबंदी की हुई थी।

जिस दौरान साइकिल चोर को एक साइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उससे गहराई से जब पूछताछ की गई तो उसके अलग अलग ठिकानों से 6 अन्य Imported साइकिल बरामद कर कुल 7 साइकिल बरामद किए। इस एक साइकिल की कीमत 50 से 60 हजार के करीब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here