न्यूज नेटवर्क 23 फरवरी (ब्यूरो) : शनिवार को होशियारपुर दसूहा रोड पर एक कार को आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि कार जल कर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार करीब 4:30 बजे होशियारपुर दसूहा रोड पर एक कार जा रही थी। कि तभी उक्त कार से धुआं निकलने लग गया। जिसके बाद चालक ने समझदारी दिखाते तुरंत कार को साइड पर लगाकर बाहर निकला और सवारियों को भी बाहर निकलने को कहा।
जैसे ही सभी बाहर निकले तो कार में आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गई कि गाड़ी पूरी तरह जल कर राख हो गई।
