मेष (Aries)
आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तैनाती मिलेगी. कार्य क्षेत्र के संबंध में नवीन कार्य योजना बनेगी. भविष्य में अच्छा लाभ होने के योग बनेंगे. आप अपने पराक्रम एवं बुद्धि विवेक से अपनी परिस्थितियों को अनुकूल और व्यवहार को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें.
उपाय :- आज ॐ अं अंगारकाय नमः मंत्र का लाल चंदन की माला पर 108 बार जाप करें.
वृषभ (Taurus)
आज संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. कार्यक्षेत्र में किसी नए मित्र बनेंगे. बौद्धिक कार्य को करने वाले लोगों को उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. अपने ऊपर भरोसा रखें. दूसरों के बहकावे के चक्कर में न फंसे.
उपाय :- उगते हुए चंद्रमा के दर्शन करें. सफेद चीजों का दान करें.
मिथुन (Gemini)
आज प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. किसी महत्वपूर्ण पद के मिलने से समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा. संपत्ति संबंधी कार्य में अधिक परिश्रम से सफलता प्राप्त होगी. नवीन मकान, वाहन आदि के क्रय करने की संभावना रहेगी.
उपाय :- आज हनुमान जी के मंदिर में बूंदी के लड्डू ,नारियल और लाल रंग के फूल चढ़ाएं.
कर्क (Cancer)
आज का दिन शुभ फलदायक रहेगा. कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधाएं कम होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूरे होने से मन में प्रसन्नता बढ़ेगी. अपने पराक्रम और बुद्धि विवेक से अपनी मान प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे. नवीन संपत्ति के क्रय विक्रय करने के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा.
उपाय :- पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
सिंह (Leo)
आज नौकरी में उच्चाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. शासन सत्ता में बैठे व्यक्ति से सहयोग और सानिध्य मिलेगा. आजीविका के लिए किया जा रहा प्रयास सफल होगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे.
उपाय :- पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
सिंह (Leo)
आज नौकरी में उच्चाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. शासन सत्ता में बैठे व्यक्ति से सहयोग और सानिध्य मिलेगा. आजीविका के लिए किया जा रहा प्रयास सफल होगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे.
उपाय :- आज आप 5 वट वृक्ष लगाए अथवा लगवाने में सहायता करें.
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से लाभ एवं उन्नतिकारक रहेगा. आज अधिक सकारात्मक समय रहेगा. किसी भी प्रकार से अपनी धैर्य को बनाए रखें. व्यापार में कोई बड़ा निर्णय सोच समझ कर ले. नौकरी में नवीन जिम्मेदारी मिलेगी.
उपाय :- आज ब्राह्मणों को भोजन और वस्त्र का दान करें.
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दायक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. अपने प्रत्येक कार्य को समझदारी पूर्वक करें. सामाजिक गतिविधियों में अधिक भाग लेने से आपका सामाजिक स्तर बढ़ेगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं. व्यवसाय के लिए समय श्रेष्ठ रहेगा.
उपाय :- आज घर में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं.
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए सामान्य लाभ एवं उन्नतिकारक रहेगा. अपनी आवश्यकताओं को अधिक न बढ़ने दे. समाज में मान प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहे. गुप्त शत्रु आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी.
उपाय :- आज बृहस्पति मंत्र का 108 बार जाप करें.
धनु (Sagittarius)
आज व्यापार में आप कोई जोखिमपूर्ण और साहसिक निर्णय ले सकते हैं. जिससे व्यापार में उन्नति के साथ धन लाभ होगा. सुरक्षा विभाग में कार्यरत लोगों को अपने साहस और पराक्रम के बल पर विशेष महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है.
उपाय :- आज सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं तथा गेहूं का दान करें.
मकर (Capricorn)
आज महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न बाधा आएगी. अपनी समस्याओं को अधिक समय तक न बढ़ने दे. उनके शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. अपनी निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही महत्वपूर्ण कार्य में कोई बड़ा निर्णय ले.
उपाय :- आज केसर पानी में डालकर स्नान करें.
कुंभ (Aquarius)
आज व्यर्थ भाग दौड़ अधिक रहेगी. कार्यक्षेत्र में झूठे आरोप में जेल जा सकते है. नौकरी में अनचाही जगह स्थानांतरण हो सकता है. राजनीतिक विरोधी षड्यंत्र रच सकते हैं. परिवार में वाद विवाद गंभीर झगड़े का रूप ले सकता है.
उपाय :- आज गाय को चने की दाल खिलाएं.
मीन (Pisces)
आज विद्यार्थियों की अध्ययन और अध्यापन में अभिरुचि कम रहेगी. विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने हेतु घर से दूर जाना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र में अधिक मन लगाने का प्रयास करें.
उपाय :- आज दूध वाला हलवा बनाकर खाएं.
