जालंधर : घर के बाहर खड़ी आप नेता की कार को शरारती तत्व ने लगाई आग,CCTV में हुई कैद

जालंधर 8 सितंबर (ब्यूरो) : जालंधर के करतारपुर विधानसभा क्षेत्र न्यू हरगोबिंद नगर नूरपुर कालोनी में आप नेता के घर के बाहर खड़ी कार को एक युवक द्वारा आग लगा दी गई। यह सारी घटना वहां पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://www.facebook.com/share/v/1uB93ghGsVP11Hus/?mibextid=oFDknk

 

जहां एक मुंह ढककर आए एक युवक द्वारा आप नेता के घर के बाहर खड़ी ब्रिजा कार को एक शक्स आग लगाकर फरार हो गया। इस बारे में आप नेता ने थाना मकसूदा की पुलिस को इसकी शिकायत दी। मौके पर पहुंचे ए एस आई हरबंस सिंह ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए आप नेता सुनील कुमार ने बताया कि उनके घर की गली का काम चल रहा है। जिसके बाद उसने अपनी कार को घर से कुछ ही दूरी पर खड़ी की थी। जिसके बाद रात को करीब 1.55 बजे पर उन्हें पता चला कि उनकी गाड़ी को किसी ने आग लगा दी है। जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंच मोहल्ला निवासियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाना शुरू किया।

साथ ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम करीब 4.25 पर पहुंची। तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। इस आग से उनका लाखों का नुकसान हो गया है।
सुनील ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि मोहल्ले की सरकारी गली बनवा रहे है।

 

जिसको लेकर गली के मकानों के बाहर बनी थड़ियो को तोड़ना पड़ा था। सुनील ने कहा कि उन्हें शक है कि इसी को लेकर किसी ने उनसे रंजिश निकली है।

वहीं इस मामले में जब थाना मकसूदा के ए एस आई ने कहा कि सीसीटीवी को अपने कब्जे में ले लिया है। उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आग लगाने वालो को जल्द काबू कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *