पंजाबी गायक Karan Aujla पर कॉन्सर्ट दौरान फेंके गए जूते को लेकर क्या बोले Babbu Maan, देखें वीडियो

International JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

जालंधर 7 सितंबर (ब्यूरो) : पंजाबी गायक Karan Aujla पर लंदन में कॉन्सर्ट दौरान किसी ने जूता फेंक दिया। जोकि karan के मुंह पर लगा। जिसके बाद Aujla ने उस युवक को मंच पर आने का चैलेंज किया साथ ही उन्होंने युवाओं को ऐसा ना करने व रिस्पेक्ट देने की अपील की।

Babbu Maan की वीडियो बयान सुनने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://www.facebook.com/share/r/LkGcMDXzHXMoJX8A/?mibextid=oFDknk

इसको लेकर आज जालंधर अपनी नई फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंचे पंजाबी सिंगर व अभिनेता Babbu Maan ने कहा की यह बहुत ही गलत बात है। वह बहुत अच्छा और यंग सिंगर है। किसी के साथ भी फैन्स की और से ऐसा कभी नहीं करना चाहिए।

वहीं दूसरी और जब Maan से किसानों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसान मजदूर एकता जिंदाबाद है और रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *