जालन्धर 28 अगस्त (ब्यूरो) : जिला जालन्धर के नकोदर के अधीन आते गांव उग्गी सेम रोड पर रविवार की शाम को प्लॉट को लेकर झगड़ा हो गया। जिस दौरान गोलियां भी चली है। झगड़े के दौरान दो लोगो को गोलियां भी लगी है। वहीं तीसरे युवक को तेजधार हथियारों से हमला कर घायल किया गया है। घायलों की पहचान काला सघिया निवासी शरनजीत सिंह, उग्गी गांव के रहने वाले हरमनबीर सिंह के रूप में हुई है। इन दोनों यूबको को गोलियां लगी है वही तीसरे युवक की पहचान राहुल निवासी नकोदर के रूप में हुई है। जिसे तेजधार हथियारों से घायल किया गया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जानकारी देते हुए घटना की सूचना मिलते ही वह सिविल अस्पताल में पहुंच गए। जिन दो युवको गोलियां लगी है वह गंभीर घायल होने के कारण बयान देने की स्थिति में नही है। चश्मदीद ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षो में झगड़ा हुआ है। इसी के चलते वह लोग कल्याणपुर गांव में इक्कठे हुए। चिट्टी निवासी हरजिंदर सिंह ने बताया कि रविवार शाम को गांव रसूलपुर के रहने वाले दिल्ली नाम के व्यक्ति,गांव सहम के कालू कट्टा,दिलबर, मलसिया के रहने वाले जोहना,रवि, शाहकोट निवासी शेरा और नवी के साथ करीब 15 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है।