श्री सीमेंट कंपनी की और से विश्वकर्मा महा सम्मलेन का आयोजन
जालंधर 16 मई (ब्यूरो) : श्री सीमेंट कंपनी की और से विश्वकर्मा महा सम्मलेन का एक स्थानीय होटल में आयोजन किया गय। इस सम्मलेन में ठेकेदारों को बुलाकर इसके बारे में अवगत करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान कम्पनी के पदाधिकारियों की और से ठेकेदारों को श्री सीमेंट के बारे में अवगत करवाया गय।
इसके साथ ही सभी को सीमेंट के बड़े बड़े प्लांटों के बड़े में बताया गया । इसके दौरान कम्पनी की और से आये हुए सदस्यों के विशेष इनाम भी निकले गए। जिनमे एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, कूलर, चाँदी के सिक्के आदि निकले गए।
इस सम्मलेन में कम्पनी की और से मार्किटिंग के जॉइंट प्रधान निरीप बाजवा, प्रांतीय अध्यक्ष गुरमीत सिंह चौहान, क्षेत्रीय प्रधान आशीष त्रिपाठी , जालंधर इंचार्ज विक्रमजीत सिंह, सर्वमित्र जिंदल, जगदीप, रजनीश शर्मा, अमनदीप, आयुष भट्ट , वरिंदर, राहुल आदि उपस्थित रह।
