जालंधर 15 मई (ब्यूरो) : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस जालंधर कैंट के बारहवीं कक्षा के जसमीत सिंह ढड्डा ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स में 96.8% अंक लेकर स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि जसमीत सिंह ढड्डा फुटबॉल का खिलाड़ी है और उसने फुटबॉल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता व 50000 कैश प्राइज गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया से प्राप्त किया हुआ है।
जसमीत सिंह ने गेम के साथ-साथ पढ़ाई को बैलेंस करते हुए यह सफलता प्राप्त की। उसकी सफलता पर प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज ने उसे व उसके पिता मेजर सिंह और माता नवजीत कौर को बधाई दी।
