पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के स्विमिंग नेशनल लेवल प्लेयर ने CBSE 12वीं में प्राप्त किये में 90.4% अंक,पढ़े
जालंधर 16 मई (ब्यूरो) : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस जालंधर कैंट के बारहवीं कक्षा के कार्तिक शर्मा ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 90.4% अंक लिए। कार्तिक शर्मा स्विमिंग का नेशनल लेवल प्लेयर है। उल्लेखनीय है कि कार्तिक शर्मा का इंस्पायर मानक अवार्ड 2024 के अंतर्गत नेशनल लेवल के लिए चयन हुआ था।
कार्तिक शर्मा के 12वीं कक्षा में 90.4% आने पर प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज ने उसे व उसके पिता महेंद्रपाल और माता पूनम शर्मा को बधाई दी।
