जी नेटवर्क 4 फरवरी (ब्यूरो) : मंगलवार को एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक गाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया और ग्षतिग्रस्त भी हो गया। यह हादसा आज सुबह फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर के पास हुआ है। इस हादसे में एक ट्रेन का ड्राइवर और सहचालक घायल हुए है।
आज तड़के सुबह यह हादसा तब हुआ जब एक चलती मालगाड़ी ने पहले से खड़ी एक अन्य मालगाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रेन का इंजन व गार्ड कोच पटरी से उतर गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इनके साथ ही राहत कार्य की टीम ने मौके पर पहुंच काम शुरू कर दिया।
घायल हुए ट्रेन चालक का नाम अनुज राज और सहचालक शिव शंकर यादव के रूप में हुई है। इन दोनों को हल्की चोटें लगी है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के एजीएम जी एस लाकड़ा ने घटना को लेकर बयान देते हुए कहा, “इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। किसी यात्री ट्रेन पर असर नहीं पड़ा, क्योंकि यह एक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFCC) है। जहां सिर्फ मालगाड़ियां चलती हैं। यह रूट कोयला आपूर्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दुर्घटना संभवत सिग्नल की गड़बड़ी या मानवीय भूल (ह्यूमन एरर) के कारण हुई है। हालांकि, पूरी सच्चाई जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।
