जालंधर 22 जनवरी (ब्यूरो) : बुधवार को सुबह जालंधर पठानकोट हाइवे पर स्थित राओवाली के पास आज उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब पठानकोट से जालंधर की और आ रही सवारियों से भरी पंजाब रोडवेज बस की चपेट में पहले बाइक सवार और फिर एक रेहड़ी चालक उसकी चपेट में आ गया।
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिनका इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान मोहिंदर सिंह (40) के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद बस चालक अपनी बस को छोड़ मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस और सड़क सुरक्षा फोर्स ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मौके से बस को अपने कब्जे में ले लिया है।
