जालंधर 4 फरवरी (ब्यूरो) : मंगलवार को सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक स्कूल बस के पीछे आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी। जिसके बाद कैंटर के पीछे आ रहा करीब तीन से चार वहां टकरा गए।
हालांकि इस पूरे हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे में सिर्फ कैंटर चालक को चोटें लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। गोराया के बस स्टैंड के फ्लाईओवर पर जब बस जा रही थी तब यह हादसा हुआ। इस पूरे हादसे में सिर्फ कैंटर चालक को चोटें लगी है। बाकी सभी गाड़ियां सवार चालक सकुशल है।
इस घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने आते ही ट्रैक ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
