जालंधर 7 मार्च (ब्यूरो) : एक तरफ जहां पंजाब पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है। वही जालंधर की ट्रैफिक पुलिस ने भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में गलत ढंग से पार्किंग या फिर ट्रैफिक नियमों की पालन न करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करते हुए नजर आई।
आज जालंधर के श्री राम चौक से लेकर भगवान वाल्मीकि चौक तक ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष मुहिम चलाई। गलत ढंग से पार्किंग या फिर कारों पर ब्लैक फिल्म, टू व्हीलर पर ट्रिपल राइडिंग और मुंह बांधकर व्हीकल को चलाने वालों के चालान काटने भी शुरू कर दिए हैं।
जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस के एडीसीपी ने कहा कि कई बार लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि जो लोग दुकानों के बाहर भी कब्जा करके ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलने में बाधा डालते है। उनपर भी अब मामले दर्ज किए जाएंगे। क्योंकि इनको कई बार इस की वार्निंग भी दी जा चुकी है। लेकिन अब इन सब पर करवाई की जाएगी।
एडीसीपी ने यह भी कहा कि जो लड़कियां लड़के या अन्य लोग मुंह ढक कर व्हीकल चलते है। उनको बिना मुंह ढके अपने व्हीकल चलाने चाहिए। नहीं तो आने वाले समय में उनपर भी करवाई की जाएगी।
