जालंधर : पॉश इलाके में स्थित मशहूर जिम के बाहर से जिम ट्रेनर की बाइक चोरी,CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

0

जालंधर 11 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर के पाश इलाकों में से एक आदर्श नगर में स्थित मशहूर बैलेंस जिम के बाहर से जिम में पहुंचे युवक की बाइक लेकर चोर फरार हो गया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई।


जानकारी देते हुए जिम ट्रेनर दिवाकर ने बताया कि वह रोजाना की तरह जब जिम पहुंचा तो अपनी बाइक जिम के बाहर खड़ी की थी। लेकिन जब काम खत्म करके बाहर निकाला तो देखा कि बाइक वहां पर नहीं खड़ी थी। जब दोबारा जिम में आकर सीसीटीवी कैमरे को खंगाल तो पता चला कि एक युवक बाइक चुराकर फरार हो गया है।
कर काले रंग का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसका नंबर है pb 08 ec 6876 है।
इस संबंध में दिवाकर ने बताया कि थाना डिवीजन नंबर दो में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here