जालंधर 5 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर के गीता कालोनी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां घर के बाहर बैठी धूप सेक रही बुजुर्ग महिला से मोटरसाइकिल पर आए दो युवक बालियां छीन कर फरार हो गए।
जानकारी देती हुई बुजुर्ग महिला दर्शना ने बताया कि वह घर के बाहर बैठी धूप सेक रही थी। कि तभी मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। जिसमें से एक युवक नीचे उतरा और वह किसी सुरिंदर का पता पूछने लगे। जब महिला ने कुछ न पता होने का कहा तो वह कहने लगे कि हमने पैसे लेने है।
इतना कहते ही उक्त युवक ने दोनों कानों में डाली बालियों में उंगलियां डाली और बालियां खींच ली। जिसके बाद वह तुरंत बाइक पर बैठा और दोनों फरार हो गए। उक्त मोटरसाइकिल पर कोई भी नंबर नहीं लिखा हुआ था।
इस घटना की सूचना परिवार वालों ने पुलिस को दे दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर लिए है।
