जालंधर 7 मार्च (ब्यूरो) : बीते दिनों पहले कपूरथला के सिटी थाने में पास्टर बजिंदर पर मामला दर्ज हुआ था। जिसको लेकर समर्थकों ने पहले जालंधर के नकोदर रोड पर धरना लगाकर प्रदर्शन किया था।
पास्टर के खिलाफ fir नंबर 56 तिथि 28 फरवरी को 354ए, 354 डी 506 के अधीन दर्ज हुआ है। इस संबंध में सोशल मीडिया के जरिए पास्टर बजिंदर व उनके समर्थकों की और से 12 मार्च को पंजाब बंद की कॉल दी गई थी।
जिसको लेकर आज जालंधर देहात के एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लो ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी कानून के खिलाफ जाएगा या अमन शांति को भंग करता है तो उस पर सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।
