जालंधर 7 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर की नवनियुक्त पहली महिला पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के साथ आज नॉर्थ और वेस्ट हलके के ब्लॉक प्रधान ने मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने अपने हल्के में आ रही समस्याओं को लेकर बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर के साथ नशे के सौदागरों पर हो रही कार्रवाई को लेकर पुलिस की सराहना की। समस्याओं को सुनकर पुलिस कमिश्नर ने उन्हें आश्वासन दिया कि आपका हल्के में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी।
इस मौके पर ब्लॉक प्रधान वरुण सज्जन, गुरनाम सिंह, पार्षद लव रोबिन, बलबीर सिंह, सुच्चा सिंह, और गौरव मौजूद रहे।
