जालंधर 8 मार्च (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुक्रवार को अलग-अलग जगह पर ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलने के लिए चेकिंग के साथ-साथ चालान भी काटे गए।
एडीसीपी अमनदीप कौर की अगवाई में लम्बा पिंड चौक से लेकर सुच्ची पिंड के रास्ते में खड़े भारी वाहनों के कारण आ रही समस्याओं को लेकर चेकिंग की गई। इस दौरान लोगों को समझाने के साथ चालान भी काटे गए।
इस चैकिंग के दौरान वहां से गुजर रहे दो पहिया वाहनों की भी चेकिंग कर चालकों की भी तलाशी ली गई। इस चेकिंग अभियान के दौरान वहां से गुजर रहे ट्रिपल राइडिंग युवकों को रोक जब उनकी तलाशी ली गई। तो किसी के पास से नशीली गोलियों तो किसी से तेजधार हथियार मिला।
जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उन युवकों को थाना रामामंडी की पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद थाना रामामंडी की पुलिस इन युवकों को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
एडीसीपी ने कहा कि यह अभियान रोजाना ऐसे ही जारी रहेगा। ताकि शहर में आ रही ट्रैफिक समस्या को सुचारू ढंग से चलाया जा सके।
