जालंधर पठानकोट हाइवे पर बस और टिप्पर की टक्कर,पढ़े

0

जालंधर 22 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर से भोगपुर की और जा रही पंजाब रोडवेज बस की टिप्पर के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में ड्राइवर,बस कंडक्टर और दो सवारियां घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को जालंधर से भोगपुर की और जा रही पंजाब रोडवेज की बस जब समस्तपुर पुल के पास पहुंची तो बस चालक की आंखों में एकदम से तेज रोशनी पड़ने के कारण चालक को सड़क पर खड़ा ट्रक नहीं दिखा। जिस कारण बस ट्रक में जा टकराई। कारण यह हादसा हो गया। हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान बस ड्राइवर सुखचैन सिंह निवासी भोगपुर, बस कंडक्टर चरणजीत सिंह निवासी शाहकोट,पैसेंजर सरोजनी और स्वतंत्र निवासी जम्मू के रूप में हुई है। टीम ने मौके पर पहुंच गाड़ियों को साइड पर करवाकर ट्रैफिक जाम को खुलवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here