नेशनल लेवल पर जूडो प्लेयर ने CBSE 12वीं में प्राप्त किये में 82% अंक,पढ़े
जालंधर 16 मई (ब्यूरो) : सी बी एस ई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस जालंधर कैंट के शिवांश वशिष्ठ ने 82% अंक लिए जो कि इंटरनेशनल स्तर पर कुराश का और नेशनल लेवल पर जूडो का खिलाड़ी है। कुराश में वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता और जिसने बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में गोल्ड मेडल जीता। शिवांश ने इस साल लगातार जूडो में विभिन्न नेशनल्स में तीन बार गोल्ड मेडल जीते हैं। कुराश में भी नेशनल में भी गोल्ड मेडल जीता इसके बाद अपनी पढ़ाई को बैलेंस करते हुए 82% अंक हासिल किए।
प्रिंसीपल डॉ रश्मि विज ने उसकी इस सफलता पर शिवांश को व उसके कोच राकेश को बधाई दी।
