न्यूज नेटवर्क 13 जनवरी (ब्यूरो) : सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में लोहड़ी उत्सव बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस खास अवसर पर बच्चों ने भी पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में मंदिर के संस्थापक डॉ. सूफी राज जैन जी और दिव्या जी की विशेष उपस्थिति रही। उनकी उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया। लोहड़ी का यह आयोजन बच्चों के लिए खास तौर पर यादगार रहा, जहां उन्होंने पारंपरिक गीतों और रिवाजों का आनंद लिया।
लोहड़ी का त्योहार लड़कियों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह उनके जीवन और खुशहाली से जुड़ा हुआ है। इस अवसर पर बच्चों के उज्जवल भविष्य और उनके विकास के महत्व को भी उजागर किया गया।
कार्यक्रम में होशियारपुर की जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती ललिता अरोड़ा भी उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षित बनने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
