जालंधर 7 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर के बस्ती बावा खेल रोड पर स्थित बने पेट्रोल पंप के साथ बनी थर्मोकोल की फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने एक विशाल रूप धारण कर लिया। आग लगने के तुरंत बाद लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग ने इसकी सूचना मिलते ही तुरंत अपनी गाड़िया मौके पर भेज आग पर काबू पाना शुरू किया। कड़ी मशक्त के बाद इस आग पर काबू पाया गया है।
जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी वी के भगत ने बताया कि उन्हें करीब 3:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंच आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। आग को बुझते हुए दमकल विभाग की 3 गाड़ियां लगी। इस सारी घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
