सुहागनों का इंतजार हुआ खत्म : करवाचौथ की धूम, चांद का दीदार होते ही खिले चेहरें

Featured JALANDHAR NATIONAL PUNJAB Religious

सुहागनों का इंतजार हुआ खत्म : करवाचौथ की धूम, चांद का दीदार होते ही खिले चेहरें

न्यूज़ नेटवर्क, 10 अक्टूबर (ब्यूरो) : शुक्रवार यानी आज करवाचौथ का त्योहार पूरे देश भर में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही सुहागनों ने निर्जला व्रत रख अपने पतियों की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। दिनभर व्रत के बाद जैसे-जैसे शाम ढली, महिलाएं सोलह श्रृंगार में सजीं और पूजा की थाली लेकर चांद के दीदार का इंतजार करने लगीं।

शाम होते ही शहर के मंदिरों, पार्कों और घरों की छतों पर रंग-बिरंगे परिधान पहने सुहागनों का जमावड़ा देखने लायक था। जैसे ही चांद का दीदार हुआ, महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने छलनी से चांद और फिर अपने पति का चेहरा देखा, उसके बाद पतियों के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत खोला। इस पावन क्षण के साथ घर-घर में उल्लास का माहौल बन गया।

वहीं जालंधर के कई इलाकों जैसे शास्त्री नगर, आदर्श नगर, मॉडल टाउन,अर्बन एस्टेट में करवाचौथ की रौनक देखने लायक रही। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जहां महिलाओं ने समूह में करवाचौथ कथा सुनी और एक-दूसरे को करवाचौथ की शुभकामनाएं दीं।

शहर के बाजारों में भी दिनभर चहल-पहल बनी रही। मेंहदी लगाने वालों की दुकानों पर महिलाओं की लंबी कतारें लगीं। चूड़ियों, साड़ियों, श्रृंगार सामग्री और उपहार की दुकानों पर भी खूब भीड़ रही। शाम तक बाजार पूरी तरह करवाचौथ के रंग में रंगे नजर आए।

मौसम ने भी सुहागनों की खुशी में चार चांद लगा दिए। आसमान साफ रहा और चांद ने समय पर दर्शन दे दिए।

महिलाओं ने बताया कि करवाचौथ न केवल पति की लंबी उम्र का प्रतीक है, बल्कि यह वैवाहिक रिश्तों में प्रेम, समर्पण और एक-दूसरे के प्रति आस्था को मजबूत करने वाला पर्व है।

सोशल मीडिया पर भी करवाचौथ का जादू छाया रहा। महिलाओं ने अपने श्रृंगार, पूजा थाली और चांद देखने के वीडियो व तस्वीरें साझा कीं, जिन पर दोस्तों और परिजनों ने शुभकामनाओं की बाढ़ लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *