जालंधर 10 अगस्त (ब्यूरो) : जालंधर शहर में आए दिन चोरी व लूट की वारदाते बढ़ती जा रही है। वहीं आज एक मामला अटारी बाजार से सामने आया है। जहां गणपति ज्वेलरी प्वाइंट नाम की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है। जहां से चोर कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। घटना की सूचना आज सुबह दुकानदार को अन्य दुकानदार ने फोन कर इस चोरी की जानकारी दी। जिसके बाद दुकानदार ने मौके पर पहुंच घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए दुकान के मालिक ने बताया की वह रोजाना की तरह कल रात को करीब 8:30 बजे दुकान बंद करके घर से गए थे। जिसके बाद आज सुबह पड़ोसी ने फोन करके यह बताया कि आपकी दुकान का शटर आधा खुला हुआ है। जब मौके पर आकर देखा तो अंदर से कीमती सामान नही था। जब हमने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो देखा कि दुकान में चोरों ने घुस इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
मौके पर पहुंचे थाना तीन के पुलिस अधिकारी ने बताया की hme सूचना मिली थी कि अटारी बाजार में स्थित गणपति ज्वेलरी प्वाइंट पर चोरी हुई है। मौके पर आकर जांच कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए है। जिसकी फुटेज अपने कब्जे में ले ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।