जालंधर 22 जनवरी (ब्यूरो) : बुधवार को गणतंत्र दिवस को लेकर जालंधर में पहुंचे डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ने जहां पहले थाने में औचक चेकिंग की, उसके बाद वह जालंधर के अंदरूनी बाजार इमाम नासिर में पहुंचे। जहां उन्होंने पतंगे और डोर बेचने वाले दुकानदारों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को कहा कि कोई भी व्यक्ति चाइना डोर ना बेच। क्योंकि चाइना डोर बहुत ही खतरनाक है इससे कई लोगों की जान भी जा चुकी है और कई इस डोर से घायल भी हुए हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा इस चाइना डोर के खिलाफ मुहिम चलाई गई है। कि कोई भी दुकानदार इस चाइना डोर की बिक्री न करें। अगर कोई भी दुकानदार या अन्य व्यक्ति इस चाइना डोर को भेजता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शुक्ला ने कहा कि जहां पिछले साल में करीब 109 मामले दर्ज किए गए थे। वही इस साल जनवरी माह में ही 100 से अधिक मामले दर्ज कर दिए गए हैं। वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके इलाके या आपके घर के आसपास कोई भी चीन रोड की बिक्री करता है। तो उसकी सूचना तुरंत डायल 11 2 या अपने नजदीकी पुलिस थाने में दी जाए।
वहीं दूसरी और दुकानदारों ने कहा कि इस मामले में हम प्रशासन के साथ हैं। हमारी मार्केट में कोई भी व्यक्ति या दुकानदार चाइना डोर की बिक्री नहीं करता। अगर कोई भी दुकानदार इसकी बिक्री करता पकड़ा गया तो हम खुद उसे पुलिस के हवाले करेंगे और साथ ही हम सरकार को यह भी कहेंगे कि उसे पर कम से कम कत्ल का पर्चा दर्ज किया जाना चाहिए।
