जालंधर 22 जनवरी (ब्यूरो) : बुधवार को जालंधर में गणतंत्रता दिवस को लेकर थानों में चेकिंग के लिए DGP लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला पहुंचे। उनके साथ जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने थाना रामामंडी का जहां जायजा लिया। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से हैंड ग्रेनेड से हो रहे हम लोग को लेकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया है। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है।
जीपी अर्पित शुक्ला ने जालंधर पहुंचकर जहां थानों की चेकिंग की। वहीं इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा प्रबंधन को लेकर मीटिंग भी की। उन्होंने चेकिंग दौरान थानों में तैनात संतरी को थाने में किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटने पर तुरंत हूटर बजाकर एक्शन लेना चाहिए।
मीडिया से रूबरू होते हुए अर्पित शुक्ला ने कहा गणतंत्र दिवस को लेकर पंजाब भर में अलर्ट जारी किया गया है। जहां गैंगस्टर नशा तस्कर जैसे अन्य आपराधिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। डीजीपी ने कहा की शहर में फोर्स तैनात कर अलग-अलग जगह पर नाकेबंदी की जा रही है। वहीं उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी आपको कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।
