जालंधर 26 दिसंबर (ब्यूरो) : वीरवार को जालंधर के जमशेर इलाके में पुलिस और जग्गू भगवान पुरिया गैंगस्टर के गुर्गे के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों तरफ से गोलियां चलाई जा रही थी। पुलिस ने इस मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर के एक गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों तरफ से हो रही फायरिंग के दौरान बदमाश को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया।
जालंधर कमिश्नर पुलिस के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि बीते दिनों कुछ गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आज हथियार रिकवर करने के लिए बदमाश को निशानदेही के लिए लाए थे। जहां इसने पहुंचकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। क्रॉस फाइटिंग दौरान बदमाश को गोली लगी। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया साथ ही इससे 6 हथियार भी बरामद किए गए हैं।