जी नेटवर्क 23 दिसंबर (ब्यूरो) : सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. सूफी राज जैन जी एवं दिव्या जी ने आज बीबी फातिमा ज़हरा जी के पवित्र जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर दरबार मैं बच्चों के बीच उत्साह का माहौल देखने को मिला।
डॉ. सूफी राज जैन जी ने बीबी फातिमा ज़हरा जी के जीवन और उनके योगदान के बारे में प्रेरणादायक बातें साझा कीं, जिससे उपस्थित लोग उनके आदर्शों से प्रेरणा ले सकें। इसके साथ ही, दिव्या जी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया।
इस पावन मौके पर बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित की गई, जिसमें किताबें, कॉपियां, पेन-पेंसिल और अन्य शैक्षिक उपकरण शामिल थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और समाज में आपसी भाईचारे का संदेश फैलाना था।
कार्यक्रम में मंदिर से जुड़े अन्य सदस्यों और श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया और इस पवित्र दिन को उत्साहपूर्वक मनाया। अंत में, प्रसाद का वितरण किया गया और सभी ने एकजुट होकर बीबी फातिमा ज़हरा जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज सेवा का संकल्प लिया।