परमजीत सिंह रंगपुरी को दुबई में मिला अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, स्पोर्ट्स कैटेगरी में “दा सिख अवार्ड: से नवाजा गया,पढ़े

दुबई न्यूज नेटवर्क (ब्यूरो) : संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में हुए 13वें दा सिख अवॉर्ड में सीनियर पत्रकार परमजीत सिंह रंगपुरी को स्पोर्ट्स कैटेगरी में सिख अवॉर्ड से नवाजा गया। दा सिख अवॉर्ड पाने वाले परमजीत सिंह रंगपुरी पिछले 25 साल से मीडिया के फील्ड से जुड़े है । अपने 25 साल के करियर में उन्होंने देश के बड़ी न्यूज एजेंसी, राष्ट्रीय न्यूज चैनल के साथ साथ क्षेत्रीय चैनल में काम किया और पिछले दस साल से वह स्टार स्पोर्ट्स, जिओ सिनेमा, स्पोर्ट्स कीड़ा एवं कई और स्पोर्ट्स चैनल में बतौर प्रोड्यूसर काम कर रहे है।

उनको यह अवॉर्ड भी स्पोर्ट्स कैटेगरी में मिला है। इस मौके पर परमजीत सिंह रंगपुरी ने दा सिख अवॉर्ड के फाउंडर डाक्टर नवदीप बंसल और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में बसे सिख काफी नाम कमा रहे है और उनको मोटिवेट करने के मकसद से ऐसे अवॉर्ड का आयोजन होते रहना चाहिए।

दा सिख अवॉर्ड पिछले 12 साल से यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले डाक्टर नवदीप सिंह बंसल द्वारा शुरू किया गया। इससे पहले यह अवॉर्ड लंदन, कनाडा, सिंगापुर, दुबई और कई बड़े देशों में आयोजित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में भारत, कनाडा, केन्या, यूके, यूएसए और यूएई जैसे देशों के अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों, सामुदायिक नेताओं, खेल जगत की हस्तियों, मशहूर हस्तियों और व्यापारिक नेताओं सहित 400 से अधिक प्रमुख मेहमानों के शामिल हुए।

डाक्टर नवदीप बंसल द्वारा सबसे पहले सिख डायरेक्टरी फिर दुनिया के सौ पावरफुल सिख और दा सिख अवॉर्ड शुरू किया गया। इसके बारे में जानकारी देते हुए नवदीप बंसल ने बताया कि इस अवॉर्ड को आयोजित करने के पीछे मकसद है पूरी दुनिया में बसे सिख समुदाय की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताना और उनको अवॉर्ड देकर उनका उत्साह बढ़ाना है। सिख पुरस्कार न केवल दुनिया भर में सिखों के असाधारण योगदान को उजागर करते हैं, बल्कि व्यवसाय, दान, शिक्षा, पेशे, मीडिया, सेवा (निस्वार्थ स्वैच्छिक सेवा), खेल और मनोरंजन जैसी श्रेणियों में उनकी उपलब्धियों को मान्यता देते हैं|
उन्होंने बताया कि इस अवॉर्ड के लिए नामांकन भरने के साथ ही दा सिख अवॉर्ड की टीम और जजों की ज्यूरी द्वारा चुना जाता है। इस कार्यक्रम में विशेष सम्मानों में पीपुल्स च्वाइस अवार्ड, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और स्पेशल रिकॉग्निशन अवार्ड शामिल होते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *