जालंधर 31 दिसंबर (ब्यूरो) : जहां एक तरफ पूरा देश आज रात को नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है वहीं इसी बीच जालंधर के मशहूर वाटरपार्क वंडरलैंड को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसको लेकर पर्ची भी खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें जालंधर के मशहूर वाटर पार्क वंडरलैंड को बम से उड़ने की धमकी लिखी हुई है। इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा यह पूरी तरह से जांच पड़ताल भी की जा रही है। वंडरलैंड में बामनिरोधक दस्त और डॉग स्क्वाड भी यहां पर तलाशी अभियान चला रही है।
इस मामले को लेकर जालंधर देहात पुलिस की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है।
जानकारी देते हुए डीएसपी करतारपुर सुरिंदर पाल ने बताया कि यह जो वंडरलैंड को बम से उड़ने की धमकी बाद जो पत्र मिला है। मैं बिल्कुल ही बेबुनयाद है। यह किसी शरारती तत्व द्वारा लेटर बनाकर यहां फेंका गया था। जॉकी बिल्कुल ही बेबुनयाद है। वहीं डीएसपी ने कहा कि जालंधर के इस वाटर पार्क में नववर्ष को लेकर बहुत ही बड़ा जश्न मनाया जाता है। और यहां पर काफी संख्या में लोग इस नंबर के आगाज को लेकर पार्टी में पहुंचते हैं।
उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि इन अफवाह पर ध्यान न देकर अपने नए साल का जशन धूमधाम से मनाई लोगों के लिए जालंधर पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तैनात है।