जालंधर 8 अगस्त (ब्यूरो) : वीरवार सुबह जालंधर के बस स्टैंड के नजदीक सतलुज चौक के पास संगम होटल में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग फैलती गई।
जिसके बाद तुरंत लोगो ने इस सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग ने आग की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच आग पर काबू पाना शुरू कर दिया।दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी देते हुए होटल के मालिक ने बताया कि उन्हें स्टाफ की और से सूचना मिली थी कि होटल में आग लग गई है। जब वह मौके पर पहुंचे तो दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पा रहे थे। फिलहाल अभी तक नुकसान के बारे में कुछ भी बताया नही जा सकता। आग लगने के कारणों का भी अभी पता नही चल पाया है।
वहीं मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 10:30 बजे इसकी सूचना मिली थी। जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंच आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया है।