चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए, सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में डॉ. सूफी राज जैन जी द्वारा करवाया गया श्री सुखमणि साहिब जीका पाठ,पढ़े

जी नेटवर्क 30 दिसंबर (ब्यूरो) : गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की पवित्र स्मृति में सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर, चिंतपूर्णी रोड, चौहाल, होशियारपुर में “सफर-ए-शहादत” गुरमति समागम का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने साहिबजादों के महान बलिदान और मानवता की रक्षा के लिए उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए श्रद्धा के साथ नमन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे श्री सुखमणि साहिब के पाठ से हुई। इसके बाद 11:30 बजे पाठ के भोग डाले गए। 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक शब्द कीर्तन का आयोजन हुआ। समागम का समापन दोपहर 1:00 बजे गुरु का लंगर ग्रहण कर किया गया। संगत ने इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति से भाग लिया।

इस पावन समागम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा प्राप्त की। डॉ. सूफी राज जैन ने समागम को सफल बनाने के लिए संगत और सेवा में जुड़े सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि साहिबजादों का बलिदान आज भी हमें सच्चाई, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए प्रेरित करता है।

इस दौरान उपस्थित श्रद्धालु. शिब्बू खान ,सरदार मनजीत सिंह ,परवीन शर्मा,रोहित नाहल ,आशीष वर्मा ,सोनिया जैन,गौरव राजपूत,संदीप भट्टी,संजीव कुमार,गुरमेल कौर,पुनीत अग्रवाल,अविनाश कुशवाहा,पंचम रामगढ़िया , आदि सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *