जालंधर 4 जनवरी (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर में दिन चढ़ते ही एक घर में दो युवकों का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया। जालंधर के लम्मा पिंड इलाके में यह वारदात हुई है। मृतकों की पहचान शिवम और विनय के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच कर रही है।
पुलिस को जानकारी देते हुए हरजिंदर सिंह मनी ने बताया कि कल रात को शिवम्,विनय और मनी मीठापुरिया यह तीनों मेरे घर करीब 12 बजे रात को आए थे। जिसके बाद काफी देर तक बातचीत कर के सभी एक ही कमरे में सो गए। लेकिन सुबह करीब 4 बजे जब मैने गोली की आवाज सुनी तो एक दम से उठा। तो देखा कि मनी मीठापुरिया ने इन दोनो पर फायर कर रहा था। मीठापुरिया ने पहले शिवम को 3 से 4 गोलियां मारी,उसके बाद उसने 4 से 5 गोलियां दूसरे साथी विनय पर दाग दी। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। विनय की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि शिवम को तुरंत सिविल अस्पताल में ले गए। लेकिन उसने भी वहां पहुंच कर दम तोड़ दिया।
जानकारी देते हुए एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह
ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि थाना रामामंडी के इलाके में एक घर के अंदर दो युवकों की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। एसीपी ने बताया कि यह तीनों शिवम,विनय और मनी मीठापुरिया तीनों पर पहले से ही मामले दर्ज है। पुलिस को वारदात वाली जगह से एक वेपन भी बरामद हुआ है। जबकि एक अन्य वेपन जिससे गोलियां चलाई गई है वह आरोपी अपने साथ लेकर फरार हो गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए हमारी अलग अलग टीमें इस काम में लगी हुई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।