न्यूज नेटवर्क 24 जनवरी (ब्यूरो) : आज अजमेर शरीफ दरगाह के खिलाफ लगाए गए टाइटल सूट में सर्वधर्म ख्वाजा मंदिर होशियारपुर, पंजाब के अध्यक्ष डॉ. सूफी राज जैन ने पक्षकार बनने हेतु माननीय जिला न्यायालय, अजमेर में गुहार लगाई।
इस मामले में समग्र विश्व में ख्वाजा साहब के अनुयायियों (श्रद्धालुओं) का प्रतिनिधित्व करते हुए उनके एडवोकेट, गुजरात हाई कोर्ट के एडवोकेट शेख अनवर हुसैन ने अपनी दलीलें पेश कीं। माननीय न्यायालय ने केस की बारीकियों को ध्यान में रखते हुए वादी (आवेदकों) से जवाब तलब किया। वादी पक्ष ने जवाब देने के लिए उचित समय मांगा, जिस पर न्यायालय ने अगली सुनवाई की तिथि 1 मार्च तय की।
इस अवसर पर सूफी इस्लामिक बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर खान, दर्शन अहिर, और अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सैयद गफ्फार भी उपस्थित थे।
