जालन्धर : सराफा बाजार के सभी ज्वेलर्स ने बंद की अपनी दुकानें,जाने क्यों

0

जालन्धर 13 जून (ब्यूरो) : सोमवार को मोगा में सोना खरीदने के बहाने एशिया ज्वेलर्स (jewellers) की दुकान में घुसे लूटेरो ने लूट कर दुकानदार को गोली मार हत्या कर दी। जिसके बाद आज मंगलवार को जालन्धर के सराफा बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।


ज्वेलर के हक में आये जालन्धर के दुकानदारों ने कहा कि जानकारी देते हुए जतिंदर सहदेव सोनू ने बताया कि आज के समय मे कोई भी ज्वेलर सेफ नही है। क्योंकि आए दिन पंजाब में ज्वेलर्स पर दिन दहाड़े हमले हो रहे है। अब तो सुबह जब घर से निकलते है तो घर वाले भी कहने लगे जाते है। कि रात को घर आ जाओगे। पंजाब में आये दिन ऐसे हमले हो रहे है। सोनू ने सरकार व प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि पंजाब के ज्वेलर्स (jewellers) को बचाया जाए।
वहीँ दूसरी और हरजीत सिंह ने बताया कि अब तो यह हाल हो गया है कि दुकान पर बैठना भी अब तो सुरक्षित नही है। प्रशासन को पहले हमारे लिए सुरक्षा का इंतजाम करना चाहिए। ताकि हम अपना कारोबार कर सके।

Jalandhar News, Local News और Punjab News के लिए जुड़े रहें Zeepunjabtv के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here