जालंधर 25 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर के नकोदर में स्थित बापू लाल बादशाह जी की बरसी 26 और 27 मार्च को मनाई जा रही है। इसके संदर्भ में शुक्रवार को साईं हंस राज हंस दरबार में पहुंचे। उनके वहां पर पहुंचे पर भक्तों द्वारा फूल मालाएं पहना स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने दरबार में नतमस्तक हो हाजरी लगवाई।
इसके बाद साईं हंस राज हंस ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी बापू लाल बादशाह जी की बरसी मनाई जाएगी। जोकि 26 मार्च और 27 मार्च को मनाई जाएगी। बरसी को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। हंसराज हंस ने कहा कि बापूजी ने हमेशा ही संगतो को मिलजुल कर रहने का संदेश दिया है।
