आज कोई अप्रिय समाचार मिलने की संभावना, नए उद्योग धंधे अथवा व्यापार शुरू करेंगे,जाने आज का राशिफल

मेष (Aries)
आज राजनीति में आपको महत्वपूर्ण पद मिलने के योग है. दूर देश से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों को अध्ययन में से संबंधित चिंता बनी रहेगी. कार्य में लगे लोगों को विशेष सफलता मिलेगी.

उपाय :- आज अपने प्रिय जनों से एक-एक नारियल लेकर बहते पानी में बहाएं.

वृषभ (Taurus)
आज कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपको अपमानित होना पड़ सकता है. परिवार में कलह हो सकता है.

उपाय :- तिल,गुड़ और रेवाड़ी जल में प्रवाहित करें. मसूर की दाल ना बनाएं और न खाएं.

मिथुन (Gemini)
आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश भ्रमण का अवसर प्राप्त होगा. राजनीति में पद एक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. गीत संगीत,नृत्य, कला अभिनय आदि क्षेत्र में ख्याति मिलेगी. नौकरी में उच्चाधिकारियों का वरदहस्त रहेगा.

उपाय :- आज किसी को सुंदर वस्त्र सेंट और आभूषण दान देने से बचें.

कर्क (Cancer)
आज ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को विदेश जाने का बुलावा आएगा. मनोरंजन संबंधित सामग्री का निर्माण कार्य करने वाले लोगों को उन्नति के साथ सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे.

उपाय :- बिस्तर की चादर सिलवटें रहित और साफ सुथरी रखें. ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें.

सिंह (Leo)
आज शासन सत्ता से जुड़े लोगों के लिए विशेष शुभ योग बनेगा. सरकार के समस्त विभागों में कार्यरत लोगों को धन एवं उपहार प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों की कार्य शैली की कंपनियों में सराहना होगी. मजदूर वर्ग को मनचाहा कार्य करने का ऑप्शन मिलेगा. नए उद्योग धंधे अथवा व्यापार शुरू करेंगे.

उपाय :- साली को साथ ना रखें. बार-बार न थूकें.

कन्या (Virgo)
आज आपकी पूजा आराधना में विशेष अभिरुचि रहेगी. कार्यक्षेत्र में आप कर्म ही पूजा वाला सिद्धांत पर कार्य करेंगे. कार्य के समय अत्यधिक चर्चा से बचें. अपने जीवन में से जुड़े बातों को सार्वजनिक रूप से लोगों को न बताएं. बहुत भटकने के बाद रोजगार मिलेगा. घर से दूर आजीविका के लिए जाना पड़ सकता है.

उपाय :- चारपाई के पाए पर तांबे की कील गाड़ें और रात को दूध न पिएं.

तुला (Libra)
आज आपके साथ ऐसा भी हो सकता है कि आज की आज नौकरी लगी और मालिक ने आपको नौकरी से निकाल दिया. नकारात्मकता को आने मन में न आने दें. अपने ईष्ट देव की प्रार्थना करते रहे. कोई भी गंभीर समस्या आदि आने वाली होगी तो है बेहद सूक्ष्म रूप में आकर निकल जाएगी.

उपाय :- अपने कुल खानदान की रीति रिवाज मानें. सूर्य की वस्तुएं बाजरा आदि मुफ्त में न लें.

वृश्चिक (Scorpio)
आज सजने संवारने में अधिक अभी रुचि रहेगी. कार्यक्षेत्र में सुख सुविधा प्राप्त होगी. किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान आपको मिलेगी. मनोरंजन के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा. रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ सकता है.

उपाय :- साझा कम न करें.

धनु (Sagittarius)
आज घर परिवार में सुख सुविधा पर अधिक ध्यान रहेगा. किसी मनपसंद वस्तु को खरीद कर घर लाएंगे. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. किसी व्यापारिक समस्या का समाधान शासन सत्ता में बैठे किसी वरिष्ठ परियोजना के सहयोग से दूर हो जाएगा. कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा.

उपाय :- आज हनुमान चालीसा अथवा सुंदरकांड का पाठ करें.

मकर (Capricorn)
आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. किसी मांगलिक कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. व्यापार में लग्न एवं समयबद्ध तरीके से कार्य करें. वाहन धीमी गति से चलाएं. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. राजनीति में नई सहयोगी बनेंगे. किसी अनजान व्यक्ति पर अधिक भरोसा करने से बचें.

उपाय :- आज हनुमान चालीसा का 5 बार पाठ करें.

कुंभ (Aquarius)
आज शत्रु पक्ष अथवा विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होगा. आज आप पर लगा झूठा आरोप हट जाएगा. आप पूर्ण से सही सिद्ध होंगे. रोजी रोजगार में उन्नति होगी. व्यापार में समय दें. लाभ होगा. किसी बाहरी व्यक्ति की किसी अन्य से धन लेकर मदद करने से बचें.

उपाय :- आज बुध मंत्र का 108 बार जाप करें.

मीन (Pisces)
आज आपके साहस एवं पराक्रम के बल पर कोई जोखिम पूर्ण कार्य करने से सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में अधिक संघर्ष हो सकता है. सामाजिक क्षेत्र में नई जान पहचान बनेगी. बहुराष्ट्रीय कमानियों में कार्यरत लोगों को उच्च सफलता एवं समान मिलेगा.

उपाय :- आज माता लक्ष्मी को ताजे फूल अर्पित करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *