जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार XUV का फटा टायर,कार में सवार थे एक ही परिवार के पांच सदस्य, देखें वीडियो

जालंधर 21 जनवरी (ब्यूरो) : मंगलवार को पंजाब के जालंधर में गोराया के पास एक XUV गाड़ी का टायर फटने के कारण कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। घटना के समय कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। इस घटना में सभी पारिवारिक सदस्यों को चोटें आई हैं, जिसमें से एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

घटना का पता चलते ही मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमें मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद मामले की जानकारी गोराया पुलिस की दी गई थी।

जख्मियों की पहचान अमरीक सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, कमल अरोड़ा पत्नी अमरीक सिंह, फतेह पुत्र अमरीक सिंह, पुष्पिंदर कौर पत्नी गुरचरण सिंह निवासी यमुनानगर और अमृत कौर पत्नी अमरजीत सिंह निवासी रुड़की के रूप में हुई है। जिसमें कमल अरोड़ा की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है।

मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा फोर्स के अधिकारी एएसआई सर्बजीत सिंह ने कहा कि गोराया राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर फटने के कारण ये सड़क हादसे हुआ है। कार में एक ही परिवार के 5 सदस्य सवार थे। जिनमें से एक की हालत गंभीर है। उन्हें लुधियाना के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। साथ गाड़ी को समय रहते ड्राइवर द्वारा कंट्रोल कर लिया गया था। मगर हादसा बड़ा हो सकता था। जख्मियों को एसएसएफ की टीम द्वारा ही अस्पताल पहुंचाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *