लुधियाना 21 जनवरी (ब्यूरो) : हर साल की तरह लुधियाना में स्थित प्रेम धाम में होने वाले मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डेरा मुखी बंटी बाबा ने बताया कि यह मेला 21 अप्रैल से रथ यात्रा के रूप में शुरू होगा। बाबा ने बताया कि यह मेला पिछले 18 सालों से मनाया जा रहा है। इस बार यह मेला 21 अप्रैल को रथ यात्रा के साथ शुरू किया जाएगा।
यह यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर शिवपुरी प्रेम धाम में समाप्त होगी।
वहीं दूसरी और 22,23 अप्रैल को कव्वाली का कार्यक्रम भी रखा गया है। जिसमें प्रसिद्ध सिंगर अपनी हाजरी लगाएंगे। इसमें लखविंद्र वडाली,मास्टर सलीम,अनीश सांवरी के साथ साथ और भी अन्य कवाल हाजरी लगाएंगे।
बंटी बाबा ने कहा कि मेले में आने वाले बाहरी राज्यों के भक्तों के लिए खास प्रबंध किए गए है। उनके लिए रहने से लेकर खाने पीने का भी प्रबंध किया गया है। इसके साथ ही 22 अप्रैल को चादर की रसम अदा की जाएगी। जोकि अजमेर शरीफ,हजरत मोहम्मद निजामुद्दीन व और भी धार्मिक स्थानों से लाई जाएगी। जिसके बाद झंडे और मेंहदी की रसम भी की जाएगी।
