जालंधर 8 फरवरी (सुखविंदर बग्गा) : श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रगट दिवस पर रविदासिया धर्म प्राचार कमेटी की तरफ से आज मकसूदां इलाके में नगर कीर्तन निकला गया।
यह नगर कीर्तन मकसूदां चौक से शुरू होकर नागरा रोड, श्री गुरु रविदास नगर,आनंद नगर,जनता कालोनी, ईसा नगर,गुरबचन नगर , जिंदा रोड से होती हुई मकसूदां चौक में समाप्त हुई।
इस मौके पर बावा हेनरी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे । शोभायात्रा में करनैल बगड़,रमेश जस्सल, पवन कुमार,मोहन लाल जस्सल,अमरीक चंद, अशोक कुमार,राम कुमार,भगत राम,रमेश चंद के इलावा भारी संख्या मे संगत मौजूद थी।
