नेशनल हाईवे पर केमिकल टैंकर ने गैस सिलेंडर ट्रक को मारी टक्कर, दो घंटे तक गूंजते रहे धमाके, देखें वीडियो

Featured NATIONAL ZEE PUNJAB TV

नेशनल हाईवे पर केमिकल टैंकर ने गैस सिलेंडर ट्रक को मारी टक्कर, दो घंटे तक गूंजते रहे धमाके, देखें वीडियो

न्यूज नेटवर्क 8 अक्टूबर (ब्यूरो) : मंगलवार की देर रात जयपुर के पास नेशनल हाईवे-52 पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार केमिकल टैंकर ने सड़क किनारे खड़े LPG सिलेंडरों से भरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि जिसके बाद ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते उसमें पड़े गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए। एक-एक कर फटने लगे जिससे इलाके के साथ पूरे हाइवे पर दहशत फैल गई।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद आसमान में आग के गोले उठने लगे और धमाकों की आवाजें दूर-दूर तक सुनाई देती रहीं। लगभग दो घंटे तक सिलेंडर फटने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान पांच वाहन भी इस आग की चपेट में आ गए। जो वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए और हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की एक दर्जन के करीब गाड़ियां रातभर मोर्चे पर डटी रहीं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हाईवे पर यातायात को पूरी तरह रोक दिया गया। आग पर काबू पाने और मलबा हटाने के बाद करीब छह घंटे के बाद ट्रैफिक बहाल किया गया।

घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया और घंटों तक प्रदर्शन किया।

प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टैंकर चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल चालक फरार बताया जा रहा है और उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *