जालंधर 17 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर पुलिस की और से कई बार सेमिनार कर लोगो को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करती है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करती। जिसके बाद पुलिस को सख्ती दिखाते हुए चालान काटना पड़ता है। रोजाना ही ट्रैफिक पुलिस की और से विभिन्न चौंकों में नाकाबंदी की होती है। लेकिन लोग ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करते रहते है।
जालंधर के कपूरथला चौंक पर एएसआई राज कुमार और एसएआई तरसेम के साथ कांस्टेबल लखबीर की और से नाकाबंदी की हुई है। जहां उन्होंने ट्रिपल राइडिंग करने वाले युवकों के चालान काटे। युवक बिना किसी डर के ट्रिपल राइडिंग करते है। लेकिन उनको यह नहीं पता होता कि यह गलत है।
जानकारी देते हुए एसएआई राज कुमार ने बताया कि लोगों को कई बार ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक किया जाता है। लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं देते। नाके पर रोककर उनको समझाया भी जाता है। कि ऐसी गलती न किया करें लेकिन लोग इसको समझते नहीं है।
