जालंधर : पटाखा मार्केट के लिए निकले ड्रा,जल्द लगनी शुरू होंगी दुकानें, देखें वीडियो
जालंधर 8 अक्टूबर (ब्यूरो) : दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही शहर में पठानकोट चौक के नजदीक पटाखा मार्केट लगाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में आज बुधवार को जालंधर के रेड क्रॉस भवन में हर साल की तरह इस बार भी पटाखा व्यापारियों के ड्रॉ निकाले गए। इस दौरान माहौल काफी उत्साहित और व्यस्त रहा। कुल 324 आवेदकों ने पटाखों की अस्थायी दुकानों के लिए आवेदन किया था। जिनमें से 7 आवेदकों के कागजात अधूरे होने के चलते उनके आवेदन रद्द कर दिए गए।
इसके बाद बाकी बचे 317 आवेदकों में से 20 व्यापारियों के नाम लॉटरी के माध्यम से चुने गए। जिन्हें इस वर्ष पटाखा बेचने की अनुमति दी गई है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इन चुने गए व्यापारियों को लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं और सभी को निर्धारित नियमों और सुरक्षा तथा दिशानिर्देशों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
पटाखा व्यापारी एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी केवल 20 दुकानों को ही परमिशन दी गई है। यह व्यवस्था साल 2017 में हाईकोर्ट के आदेशों के तहत लागू की गई थी। जिसके बाद से हर वर्ष इसी संख्या में दुकानों के ड्रॉ निकाल इसकी अनुमति दी जाती है। व्यापारियों ने बताया कि पहले बल्टन पार्क में बाजार लगता था। जहां करीब 8 एकड़ से ज्यादा जगह होती थी। लेकिन इस बार जहां मार्किट लगाने की अनुमति मिली है। वहां 2 से ढाई एकड़ जमीन ही है। इस लिए यहां ज्यादा जगह न होने के कारण दुकानें लगाने में दिक्कत आ सकती है।
कुछ व्यापारियों ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन स्थान के अनुसार आवश्यक सुविधाएं और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करेगा ताकि न तो किसी को असुविधा हो और न ही कोई दुर्घटना का खतरा रहे।
वहीं इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी DCP नरेश कुमार डोगरा ने बताया कि सभी 20 चयनित व्यापारियों को दुकानों का आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी पटाखा विक्रेताओं को सख्त सुरक्षा निर्देश दिए गए हैं। हर दुकान के बाहर रेत की बाल्टियां, पानी की टंकियां और अग्निशमन की मूलभूत सुविधाएं रखना अनिवार्य किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना के समय तुरंत कार्रवाई की जा सके।
डीसीपी डोगरा ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी भी व्यापारी द्वारा निर्धारित 20 दुकानों से अधिक दुकानें लगाई जाती हैं। तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा नियमों की निगरानी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। जो बाजार में समय-समय पर निरीक्षण करेंगी। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।
कुल मिलाकर, इस साल जालंधर में पटाखा बाजार की तैयारियां पूरी रफ्तार पर हैं। प्रशासन और व्यापारी दोनों मिलकर यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि त्योहार खुशियों और रोशनी का प्रतीक बने, न कि किसी दुर्घटना का कारण।


