मेष (Aries)
आज कार्य क्षेत्र में चली आ रही विघ्न बाधाएं समाप्त होंगी. आय के नए स्रोतों में वृद्धि होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों की नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. आज का दिन आपके लिए अधिक सुख और उन्नति कारक रहेगा.
उपाय :- आज बादाम, चिमटा तवा शराब आदि का दान करें.
वृषभ (Tauras)
आज सुख सुविधा में व्यवधान आएंगे. दांपत्य जीवन में जीवन साथी से दूर जाना पड़ सकता है. मार्ग में वाहन यकायक खराब होने से मन खिन्न रहेगा. कार्यक्षेत्र में नौकर चाकर के खराब व्यवहार के कारण मन में असंतोष बना रहेगा.
उपाय :- मांस मदिरा का सेवन करने से बचें. दक्षिणमुखी हनुमान जी के दर्शन करें.
मिथुन (Gemini)
आज कोई भी निर्णय सोच समझ कर ले. विरोधी पक्ष के समक्ष अपनी गुप्त नीतियों का खुलासा न होने दे. सामाजिक क्रियाकलापों के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. घर परिवार में मांगलिक एवं धार्मिक कार्य होने के योग बनेंगे. व्यवसाय के क्षेत्र में संलग्न लोगों को व्यापार में योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी.
उपाय :- आज कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं.
कर्क (Cancer)
आज संतान सुख में वृद्धि होगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. रुके हुए कार्य बनेंगे. घर अथवा व्यवसाय क्षेत्र में वस्तुओं को चोर चुरा कर ले जाएंगे. व्यर्थ वाद से बचें. अन्यथा झगड़े का रूप ले सकता है. आपको जेल जाना पड़ सकता है.
उपाय :- राम रक्षा कवच का पाठ करें. हनुमान जी को हलवे का भोग लगाएं.
सिंह (Leo)
आज वाणी पर संयम रखें. अन्यथा झगड़ा हो सकता है. कार्य क्षेत्र में अतिरिक्त जिम्मेदारी परेशानी का सबक बनेगी. किसी परिजन से दूर जाना पड़ सकता है. घर अथवा व्यापारिक स्थल में अग्नि लगने का भय बना रहेगा. राजनीति के क्षेत्र में असफलता अपमान का सबब बनेगी. व्यापार में साज सज्जा पर अत्यधिक धन व्यय होने से मन खिन्न रहेगा.
उपाय :- काली उड़द सवा किलो दान करें.
कन्या (Virgo)
आज भूमि संबंधी कार्य में बनते बनते बाधा आ जाएगी. किसी नए उद्योग की कमान किसी अन्य को देने की बजाय आप खुद ही संभाले. अन्उपाय :-केसर पानी में बहाएं. नीले कपड़े में चना बांध कर मंदिर में दान करें.
तुला (Libra)
आज अकारण पिता से मतभेद हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में अधिक दबाव बना रहेगा. किसी अन्य के झगड़े के बीच में न पड़े. अन्यथा आपके लिए समस्या बढ़ सकती है. व्यापार में कठिन एवं अथक परिश्रम के बाद अपेक्षित आय न होने से मन खिन्न रहेगा. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. यथा हानि हो सकती है. वाहन चलाते चलाते अचानक स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
उपाय :-लाल मसूर बहते हुए पानी में बहाएं.
वृश्चिक (Scorpio)
आज वाहन धीमी गति से चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. कार्यक्षेत्र में कार्य के अधिक दबाव के कारण मानसिक तनाव एवंb चिड़चिड़ापन होगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे.
उपाय :-स्त्रियों का सम्मान करें.
धनु (Saggitarius)
आज किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. व्यापार में लगन पूर्वक कार्य करें. सफलता मिलेगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नौकरी में उच्चाधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन को लेकर उदासीनता बनी रहेगी. खेल जगत से जुड़े लोगों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.
उपाय :-आज हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं. एक लाल रुमाल अपने पास रखें.
मकर(Capricorn)
आज आपके साहस एवं पराक्रम को देख शत्रु का दिल दहल जाएगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा. व्यापार में उन्नति के साथ विस्तार होगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी प्रियजन का समाचार मिलेगा.
उपाय :- हरा चारा गाय को खिलाएं.
कुंभ (Aqarius)
आज कार्य क्षेत्र में भागदौड़ अत्यधिक बनी रहेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के साथ विदेश में कार्य करने के संकेत मिल रहे हैं. सौंदर्य प्रसाधन होटल व्यवसाय में लगे लोगों को सफलता प्राप्त हो सकती है. भोग विलास कार्य में लगे लोगों को बड़ी सफलता मिलने की संभावना है. व्यापार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.
उपाय :-आज अपनी माता से थोड़ी सी चांदी एक चावल लेकर अपने पास रखें.
मीन (Pisces)
आज आध्यात्मिक क्षेत्र में घनी व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. व्यापार में पिता से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. पहले से सोचे समझे कार्य में सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. कार्यक्षेत्र में असमंजस की स्थिति पैदा न होने दें.
उपाय :-आज सोते समय लोटे में दूध या शुद्ध जल भरकर सिरहाने रखें और सुबह उठकर उसे बबुल के वृक्ष की जड़ में डाल दें.
