जालंधर 6 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर के बस्तीयात क्षेत्र के न्यू रसीला नगर के एक घर में उसे समय परिवार के सदस्य सदमे में आ गए। जब घर में बेटी की शादी के कार्ड बांटने के लिए गया हुआ परिवार जब वापस आया तो घर के हालात देख उनके होश उड़ गए। जब घर में आकर देखा तो घर में लाखों रुपए की चोरी हो चुकी थी।
जानकारी देते हुए कुलवंत कौर ने बताया कि 21 मार्च को उसकी बेटी की शादी है। इसके लिए वह शादी के कार्ड बांटने के लिए बठिंडा गए हुए थे।
लेकिन कल वह जब अपने घर वापस आए तो देखा घर के ताले टूटे हुए थे। जब घर के कमरों के अंदर गए तो वहां अलमारी को तोड़ सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उन्होंने ध्यान से देखा तो अलमारी के लाकर भी टूटे पड़े थे। जिसमें उन्होंने शादी के गने और कुछ रुपए रखे हुए थे।
कुलवंत कौर ने बताया कि चोर लाखों रुपए के सोने चांदी के गहनों के साथ-साथ करीब ₹25000 की नदी भी ले गए। इस संबंध में पारिवारिक सदस्यों ने थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को सूचित कर इसकी जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे थाना डिवीजन नंबर 5 के एसआई गुरनाम सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की न्यूड रसीला नगर स्थित एक घर में चोरी हो गई है। इसके बाद मौके पर पहुंचे पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाला जा रहा है।
