डिप्टी मेयर ने व्यक्ति को मारा थप्पड़,व्यक्ति पर फोन चोरी का आरोप, देखें वीडियो

जालंधर 18 मार्च (ब्यूरो) : बुधवार को जालंधर की नवनियुक्त चेयरमैन की ताजपोशी समारोह चल रहा था। कि तभी डिप्टी मेयर मलकीत सिंह सुभाना और उनके समर्थकों ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को पकड़ लिया और उसे थप्पड़ मारे। उक्त व्यक्ति पर फोन व पैसे चोरी करने के आरोप लगाए गए। वहीं डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने चोरी के आरोपों में उक्त व्यक्ति को भरी भीड़ में थप्पड़ मारा । समर्थकों ने आरोप लगाया है कि उक्त व्यक्ति पहले भी उनकी जेब से उनका फोन और अन्य सामान चोरी कर चुका था। मगर आज उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

हालांकि उक्त व्यक्ति ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया और कहा कि वह आम आदमी पार्टी का समर्थक ही है। मंत्री के साथ यहां पर आया है। मौके का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उक्त व्यक्ति को डिप्टी मेयर खुद थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं।

डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने कहा- हमने पहले भी उक्त व्यक्ति को फोन चोरी करते हुए देखा है। आज यह दोबारा फोन चोरी कर रहा था,तो हमारे समर्थकों ने उसे पकड़ लिया। आरोपी ने फोन तो निकाला ही निकाला, साथ साथ आरोपी ने हमारे एक पार्षद के पैसे भी निकालने की कोशिश की।

डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने आगे कहा- आरोपी का एक साल पहले भी ऐसी वारदात करके का वीडियो है, जोकि हमने संभाला हुआ था। आज दोबारा से आरोपी चोरी करने आया था। जिसे पहले ही हमारे समर्थकों ने पकड़ लिया और धुनाई कर दी। साथ ही मामले मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की नई चेयरमैन की जॉइनिंग के लिए पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रधान और मंत्री अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक बलकार सिंह और जालंधर सेंट्रल से एमएलए रमन अरोड़ा जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ऑफिस पहुंचे थे। जिन्होंने राजविंदर कौर को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया और उन्हें नियुक्ति की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *