जालंधर 14 फरवरी (ब्यूरो) : शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक शातिर चोर पहले मंदिर के अंदर जाकर भगवान को माथा टेक रहा है। इसके बाद में मंदिर के बाहर आकर इस मंदिर के पंडित का मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो जाता है।
यह वीडियो जालंधर के अर्बन एस्टेट फेस 2 में स्थित गीता मंदिर की बताई जा रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर ने जब पहले मंदिर के अंदर माथा टेका,जिसके बाद वह मंदिर के बाहर पहुंचा जहां उसने एक के बाद एक कई दो पहिया वाहन को चाबी लगाकर चेक किया। जब कोई भी वहां नहीं खुला तो उसने काले रंग के एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर चाबी लगाई। जिससे मोटरसाइकिल का ताला खुल गया। ताला खोलने के बाद उक्त व्यक्ति वहां से बाइक लेकर फरार हो गया।
पता चला है कि मंदिर में पंडित जी पूजा करवाने के लिए आए हुए थे। लेकिन जब वह बाहर पहुंचे तब तक उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी। इस संबंध में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।
