जालंधर 14 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर पठानकोट हाईवे पर स्थित काला बकरा पर उसे समय अफरा तफरी मच गई। जब जम्मू से जालंधर की ओर आ रही बस की आगे जा रहे टिप्पर के साथ भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत 6 लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह हादसा वीरवार सुबह करीब 6:00 बजे हुआ।
जब जम्मू से आ रही बस भोगपुर को पार कर काला बकरा के पास पहुंची। तो ड्राइवर को नींद आ गई। ड्राइवर की आंख लगते ही उसने बस आगे जा रहे टिप्पर में मार दी। इस हाथ में बस के अंदर बैठे पांच लोग घायल हो गए। इस हादसे के दौरान पीछे से आ रही एक अन्य बस भी टकरा गई।
हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में पहुंचाया।
बस में बैठी सवारियों ने बताया कि जब बस जम्मू से चली तब से ही ड्राइवर तेजी से जहां बस चल रहा था वही कई बार टकराने से बचाव हुआ।
