पेड़ लगाना सबसे अच्छा सदका है : मौला अली

NATIONAL Uncategorized ZEE PUNJAB TV

करनाल 24 जून (ब्यूरो) : आज ईद ए ग़दीर के उपलक्ष्य में घरौंडा के बरसात रोड पर सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर के करनाल प्रेजिडेंट रजत ग्रोवर द्वारा पौधौं का लंगर लगाया गया। जिसमें करीब 100 नीम के पौधें बांटे गए।

लोगों को वृक्ष की अहमियत के बारे में भी बताया गया। मौला अली कहते हैं कि पेड़ लगाना सबसे अच्छा सदका है, यह न केवल हमे फल और छाया देते हैं बल्कि धरती को भी सम्रद्ध करते हैं।

 

इस उपलक्ष में सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर व सूफी इस्लामिक बोर्ड के करनाल प्रेजिडेंट रजत ग्रोवर, मनीष कालरा, मनोज, भगत सिंह, प्रवीन, हरबीर सिंह अहलावत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *